इन नवरात्र माँ बगलामुखी के आशीर्वाद के लिए पहुंचें डासना मंदिर
गाज़ियाबाद – प्रत्येक नवरात्रि की भाँति इस वर्ष आने वाली नवरात्रि में भी सनातन धर्म की रक्षा और सब हिन्दुओ की संतानों और अस्तित्व की रक्षा के लिए विजय और सद्बुद्धि की देवी माँ पीताम्बरा बगलामुखी का अखण्ड महायज्ञ 6 अप्रैल 2019 से शिवशक्ति धाम डासना में आयोजित किया जायेगा।यह जानकारी श्रीमहंत यती नरसिंहानन्द जी महाराज ने दी और सभी सनातनियों जानकारी के लिए बता दें विगत अनेक वर्षों से डासना मंदिर परिवार सभी सनातन धर्म के अनुयायियों की सदबुद्धि हेतु माँ बगलामुखी का अनुष्ठान श्रीमहंत यती नरसिंहानन्द जी महाराज जी के सानिध्य में करता आ रहा है जिसका लाभ लाखों की संख्या में भक्तजन अपनी उपस्थिति देकर माँ के आशीर्वाद का लाभ उठाते हैं
सुन्दर कुमार ( प्रधान सम्पादक )