गिरिजाघरों का सरकारीकरण के लिए आंदोलन !
हिन्दू जनजागृति समिति , सनातन संस्था और समविचारी धर्मनिष्ठ और राष्ट्रनिष्ठ संगठन 25 अगस्त , 2019 को सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे उपरोक्त मांग हेतु दिल्ली के जंतर मंतर पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन कर रहे हैं। सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को निमंत्रण दिया गया है। इसी के साथ दिल्ली में मस्जिदों के मौलवियों को प्रति माह रु 18,000 का वेतन दिया जा रहा है। उसी प्रकार मंदिर के पुजारियों को भी वेतन शुरू किया जाए , ये मांग इस आंदोलन में की जाएगी। साथ ही निम्न मांगे इस आंदोलन के द्वारा की जाएंगी :
1. जय श्री राम का नारा देने से मना किया इसलिए मारा, ऐसा झूठ फेलाकर हिन्दूओ को बदनाम करनेवालों के संदर्भ में जागृति एवं ऐसा करनेवालों पर कठोर कारवाई करें।
2. आन्ध्रप्रदेश के इमाम एवं पास्टर को हर माह मानधन देनेका निर्णय रहित करें।
3. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35 A निरस्त होना कश्मीरी हिन्दुओं के लिए आशा की किरण! अब कश्मीरी हिन्दुओं की मांगे पूर्ण कर उन्हें वास्तविक अर्थ में न्याय दिलाए ।
सुन्दर कुमार (प्रधान सम्पादक)