देवी घट-स्थापना मुहूर्त
इस साल चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इस दिन देवीघट स्थापना की जाती है और कही कही देवी प्रतिमा की स्थापना भी की जाती है. ये नवरात्रि हमारे लिए श्रेष्ठ फल लेकर आए इसके लिए हमें घट स्थापना विधि और मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
18 मार्च सुबह 7बजकर 31 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक है।
कलश या देवी प्रतिमा स्थापना विधि –
घर के जिस स्थान पर आप कलश स्थापना करना चाहते हैं उस स्थान को अच्छी तरह साफ कर लें। फिर सारी पूजन सामग्री को एकत्रित करें ।कलश स्थापना के स्थान को धोने के बाद गंगाजल छिड़ककर पवित्र कर सकते हैं । इसके बाद मंदिर को सजाने की तैयारी करें।
ध्यान रहे कि कलश स्थापना और पूजा के उपयोग में आने वाले बर्तन जूठे न हों। स्थान को स्वच्छ और पवित्र करने के बाद एक लकड़ी का पटरा रखकर उस पर नया लाल कपड़ा बिछाएं।
इसके साथ एक मिट्टी के बर्तन में जौ बो दें। इसी बर्तन के बीच में जल से भरा हुआ कलश रखें।
कलश का मुख खुला ना छोड़ें, उसे ढक्कन से ढक दें और कलश पर रखे ढक्कन पर चावल या गेंहूं से भर दें। इसके बाद उस पर नारियल रखें।
इसके बाद कलश के पास दीपक जलाएं । आपका कलश मिट्टी या किसी धातु का बना हो सकता है।
कलश स्थापना के पश्चात इष्ट मंत्र, गुरु मंत्र का जप करें।
डॉ. सर्वेश्वर शर्मा
अतिथि व्याख्याता ज्योतिष विभाग
विक्रम विश्वविद्यालय ,उज्जैन ( म.प्र. )