पारद शिवलिंग से धर्म का नया इतिहास गढ़ेगा डासना देवी मंदिर
आज अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य दीपक तेजस्वी जी ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ आर के तोमर जी के साथ एक प्रेस वार्ता के माध्यम से सिद्धपीठ प्रचण्ड चण्डी देवी व महादेव मंदिर डासना में सावन मास में होने वाले आयोजनों की जानकारी दी।
प्रेस वार्ता में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया की इस सावन में धर्म,धर्म शत्रुओं के विनाश और हिन्दुओ के बच्चों की रक्षा के लिये डासना देवी मंदिर में महानुष्ठान किया जा रहा है । महानुष्ठान में देवाधिदेव भगवान महादेव शिव की प्रसन्नता के लिये महामृत्युंजय महायज्ञ,विजय और सद्बुद्धि की देवी माँ बगलामुखी का महायज्ञ और सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।यह आयोजन सावन प्रतिपदा 28 जुलाई से आरम्भ होकर महाशिव रात्रि तक चलेगा । महाशिवरात्रि पर मंदिर में पारदेश्वर शिव की प्राण प्रतिष्ठा व भव्य जलाभिषेक के साथ यह महानुष्ठान पूर्ण होगा । इस आयोजन में एक लाख से अधिक भक्तों के भाग लेने की सम्भावनाये हैं । यह भारतवर्ष के इतिहास में अब तक का धर्म की रक्षा व धर्म के शत्रुओं के विनाश की कामना से होने वाला सबसे बड़ा आयोजन होगा ।
प्रेस वार्ता में आचार्य दीपक तेजस्वी जी ने बताया की प्राचीन देवी मंदिर डासना में धर्म की रक्षा,धर्म शत्रुओं के विनाश और हम सब हिन्दुओ की संतानों की रक्षा के लिये जो महायज्ञ और महानुष्ठान किया जा रहा है वो अपने आप में अभूतपूर्व और असाधारण है । इस अनुष्ठान की सफलता से हिन्दू समाज की सामाजिक और धार्मिक स्थिति में अभूतपूर्व सुधार की शुरुवात होगी और परिस्थितियां हमारे अनुकूल होनी आरम्भ होगी । जगदम्बा महाकाली डासना वाली का परिवार अपनी पूरी ऊर्जा के साथ धर्म की रक्षा के लिये होने वाले आयोजनों को देश के हर कोने में ले जायेगा जिससे की हिन्दू के मनोबल में वृद्धि हो ।
उन्होंने बताया की इस वर्ष 9 अगस्त सावन महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर डासना मंदिर में 108 किलो के पारदेश्वर महादेव की स्थापना की जा रही है जो की ज्योतिष और धर्म के अनुसार बहुत ही शुभ है । हमारे धर्म में पारदेश्वर महादेव का बहुत महत्व है । हमारा ऐसा विश्वास है की पारदेश्वर महादेव व्यक्ति के सभी संकट हर कर उसे मनवांछित फल देने में सक्षम हैं । पारदेश्वर महादेव की स्थापना के साथ ही डासना का देवी मंदिर एक सम्पूर्ण शिव शक्ति धाम के रूप में जाना जायेगा।
यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज,आचार्य दीपक तेजस्वी जी और डॉ आर के तोमर जी ने गाज़ियाबाद के धर्म प्रेमी भक्तगणों से इस आयोजन में हर तरह के सहयोग की अपील की ।
सुन्दर कुमार ( प्रधान सम्पादक )