पूर्व सैनिक का शिवशक्ति धाम डासना में आमरण अनशन
शिवशक्ति धाम डासना में अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य बाबा परमेन्द्र आर्य जी ने निम्न सात मांगो को लेकर आमरण अनशन आरम्भ किया। उन्होंने यह सँकल्प लिया की जब तक भारत सरकार उनकी मांग नही मानेगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
उनकी मांगे निम्न लिखित है।
1.सैनिको की जान की रक्षा के लिए कडे कानून बनाये भारत सरकार और इसके लिए शून्य सहनशक्ति का प्रर्दशन करने के लिए कडे कानून बनाये ।
2. पाकिस्तान को शत्रु देश घोषित करें भारत सरकार।
3. पाकिस्तान के साथ सभी तरह का व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा अन्य गतिविधियां तुरंत समाप्त करें भारत सरकार।
4.सभी तरह के समझौते और संधियों को समाप्त करें भारत सरकार।
5. सेना पर पत्थर बाजी करने वालों पर फायरिंग की छुट दे भारत सरकार
6. आतंकवादियों के मुकदमों के लिए नये और कडे कानून बनाकर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में न्याय की व्यवस्था करें भारत सरकार।
7. आतंकवादियों के समर्थकों और साथीयों को भी आतंकवादी मानकर कार्यवाही करें भारत सरकार।
सुन्दर कुमार ( प्रधान सम्पादक )