प्रवीण तोगड़िया का यति महाराज के अनशन को समर्थन
गाज़ियाबाद –शिवशक्ति धाम डासना में कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के आमरण अनशन के 19 वें दिन भारतवर्ष के सबसे बड़े हिंदूवादी नेता डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी ने शिवशक्ति धाम आकर अपना पूर्ण समर्थन दिया और हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
डॉ तोगड़िया जी ने कहा की जिस तरह से भारतवर्ष में हिन्दुओ का जनसँख्या अनुपात घट रहा है,वह बहुत चिंताजनक है । इसी का इलाज करने के हम सबने अपनी जान पर खेलकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया था परंतु हिन्दू हृदय सम्राट नरेंद्र मोदी जी ने मंदिर छोड़कर मस्जिद को चुन लिया और लव जिहाद से हमारी बेटियो को बचाने की जगह मुस्लिम महिलाओं की वकालत शुरू कर दी । आज हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने वाले आरएसएस ने मुस्लिमो को हिंदुत्व के लिये जरूरी बताना शुरू कर दिया । ये बताने वालों को ये भी जानना चाहिये की जिन देशों में मुस्लिम जनसँख्या बढ़ जाती है वहाँ से अन्य लोगों का निशान मिटा दिया जाता है । जिस लड़ाई को महाराज जी लड़ रहे हैं, हम सब उसका पूर्ण समर्थन करते हैं क्योंकि हम जानते हैं की सनातन धर्म का अस्तित्व बचाने के लिये देश में बढ़ती हुई मुस्लिम जनसँख्या पर अंकुश लगना बहुत जरूरी है ।
शिव शक्ति धाम,डासना में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने डॉ तोगड़िया जी का बहुत मन से स्वागत हुए उन्हें वर्तमान युग में हिन्दुओ का सबसे बड़ा धर्म योद्धा बताते हुए कहा की आज तोगड़िया जी संपूर्ण हिन्दुओ की आशा का केंद्र हैं । तोगड़िया जी के सनातन धर्म के संघर्ष में हम सब सदैव उनके साथ है। हम सबका लक्ष्य सनातन धर्म को बचाना है और उसके लिये हम सब कुछ करेंगे ।
शिवशक्ति धाम डासना की महंत यति माँ चेतनानन्द सरस्वती जी ने शॉल उढा कर डॉ तोगड़िया का स्वागत किया।डॉ तोगड़िया जी का स्वागत करने वालो में विनोद सर्वोदय,डॉ आर के तोमर,राजेश यादव,पिंकी चौधरी,धीरज नागर,शशि चौहान,प्रमोद बंसल,सतीश गर्ग,अनिल यादव तथा अन्य हिंदूवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुन्दर कुमार ( प्रधान सम्पादक )