महाकाल मंदिर के चारो तरफ अवैध मुस्लिम घुसपैठ
संतो और हिन्दू संगठनों की चुप्पी दुखद-यति नरसिंहानन्द सरस्वती
उज्जैन – अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने चारधाम पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद जी महाराज और स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज और बाबा परमेन्द्र आर्य जी के साथ उज्जैन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
प्रेस वार्ता में उन्होंने महाकाल मंदिर के चारो तरह हो चुकी अवैध मुस्लिम घुसपैठ पर घोर आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा की जिस तरह महाकाल मंदिर की इस दुर्गति पर संत समाज और हिन्दू संगठनों का मौन हैं वो ये बताने को पर्याप्त है की अब हिन्दू समाज अपने अस्तित्व की रक्षा में अक्षम होता जा रहा है। धर्मनिरपेक्षता की आड़ में जिस तरह से सनातन धर्म को समाप्त किया जा रहा है,वह बहुत ही दुखद और पीड़ादायक है।
यह मुस्लिम घुसपैठ कोई अचानक नहीँ हो गयी है बल्कि बहुत ही सुनियोजित तरीके से की गयी है। सबसे दुःखद विषय तो यह है की यह सारी घुसपैठ हिंदुत्व की ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन में हुई है। अब मध्यप्रदेश में घोर मुस्लिम समर्थक सरकार है,ऐसे में महाकाल मंदिर का भविष्य में क्या होगा,ये बहुत चिंता का विषय है।
अभी चुनावी माहौल है इसीलिये अभी कोई ठोस कदम उठाना सम्भव नहीँ है परंतु चुनावो के बाद यह मुद्दा पुरे देश के धर्माचार्यो के सामने लाया जाएगा और इसको लेकर उज्जैन में धर्मसंसद का आयोजन भी किया जायेगा।
प्रेस वार्ता में स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा की अब भारत की राजनीति कोई भी हिन्दू हितैषी नहीँ बचा है।अब सारे राजनैतिक दल मुस्लिम वोटों के लिये हिन्दुओ के हितों को कुर्बान कर चुके हैं।अब संत समाज को जागकर हिन्दू समाज के अस्तित्व के लिये लड़ना ही पड़ेगा।
सुन्दर कुमार (प्रधान सम्पादक)