यमुना नदी सौंदर्यकरण हेतु अखाड़ा परिषद की बैठक
मीनाक्षी सिंह (सलाहकार संपादक)-कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति वृंदावन मथुरा विकास प्राचीन नदी यमुना नदी का पूर्ण रूप से विकास और नदी सुंदरीकरण हेतु राज्य और केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। इन सभी मांगों के लिए श्री धाम वृंदावन में एक बैठक आहूत की गयी है। जिसमे 13 अखाड़ों के सभी साधु संत उपस्थित रहेंगे। ये बैठक 15अक्टूबर 2020 को श्री धाम वृंदावन में होगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के निर्देशानुसार श्रीकृष्ण जन्म भूमि एवं मथुरा वृन्दावन विकास सौंदर्य करण व प्राचीन नदी यमुना मैया साफ होकर वृन्दावन मथुरा में दोनों ओर घाट का निर्माण हो,आगरा से लेकर मथुरा वृन्दावन तक सौंदर्यकरण हो और करीब 5 करोड़ वृक्षारोपण हो इस विषय पर चर्चा करने के लिये सिंगपौर हनुमान मन्दिर के महन्त सुन्दर दास जी निर्मोही अखाड़ा वैष्णव,15अक्टूबर 2020 को श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के निर्देशानुसार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज बाघम्बरी गद्दी,महन्त लेटे हनुमान मन्दिर प्रयागराज,श्रीमहन्त राजेंद्र दास जी महाराज सहित उपस्थित सन्तो की बैठक स्थान सिंहपुर हनुमान मंदिर वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश में होगी,इसके योजना हेतु अखाड़ा परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेन्द्र दास जी महाराज के कहने पर श्रीमहन्त हरि गिरि जी, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद,स्वामी प्रज्ञानन्द गिरि जी महामंत्री जूना अखाड़ा, थानापति नीलाकंठ गिरि जी,कालका नन्द गिरि जी,ने जाकर कृष्ण जन्म भूमि देवस्थान के सचिव कपिल शर्मा जी से भेंट करके भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन किये।