विशाल जागरूकता रैली निकालकर किया पौधारोपड़
गाज़ियाबाद स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के हज़ारों बच्चों ने रैली निकाल कर पौधारोपड़ किया । रैली को DFO दीक्षा भंडारी ने प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन किया। वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हज़ारों स्कूली बच्चों ने भाग लिया एवं पौधारोपड़ किया। समारोह के मुख्य वक्ता ग्रीन मैन विजय पाल बघेल ने कहा कि उनके द्वारा चलाये गए हरित क्रान्ति अभियान से अब करोडो लोग जुड़ रहे हैं जिसके फलस्वरूप पर्यावरण के लिए प्रतिदिन पौधे लगाए जा रहे हैं और उन्होंने आगे कहा कि अब उनका लक्ष्य सांस पैदा करने के लिए ही वृक्ष लगाना नहीं है बल्कि वृक्षों का संरक्षण और उनका अस्तित्व बहाली भी है। DFO दीक्षा भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग जुलाई में वन महोत्सव मना रहा है जिसके तहत वृक्ष भंडारे आयोजित कर पौधे लगाए जा रहे हैं।
सुन्दर कुमार ( प्रधान सम्पादक )