देवभूमि हरिद्वार में होगा माँ बगलामुखी महायज्ञ
देवभूमि हरिद्वार के शिवालिक नगर में जगदम्बा महाकाली डासना वाली के परिवार के तत्वावधान में सनातन धर्म और सब हिन्दुओ की संतानों की रक्षा व सनातन धर्म और सभी हिन्दुओ के शत्रुओं के विनाश के लिये विजय और सद्बुद्धि की देवी माँ बगलामुखी का महायज्ञ
किया जायेगा
यह जानकारी श्रीमहंत यती नरसिंहा नन्द सरस्वती जी महाराज ने देते हुए बताया की सनातन के मानने वालों,हमने बुद्धिहीन होकर स्वार्थ,कायरता और अकर्मण्यता के वशीभूत होकर पूरी दुनिया को खो दिया है और अब हमारे पास जो धरती का अंतिम टुकड़ा है,वो भी जल्दी ही हमसे छीन जाने के आसार प्रतीत हो रहे हैं।यदि अभी भी देवताओं ने हमे सद्बुद्धि नहीँ दी तो हमारी आने वाली संतानों का भविष्य समाप्त ही समझना चाहिए।
सैट श्रीमहंत ने अपील करते हुए कहा ये सबकुछ देने वाली माँ से अपने बच्चों का भविष्य मांगे।अगर माँ प्रसन्न होकर हमे सद्बुद्धि दे तो हम अभी भी अपने बच्चों को बचा सकते हैं।
कार्यक्रमकी रूप रेखा निम्न प्रकार से रहेगी
अक्षय तृतीया 18 अप्रैल 2018 से 22 अप्रैल 2018 तक महायज्ञ
प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक
शाम 7 बजे से 10 बजे तक
पूर्णाहुति: माँ बगलामुखी जयंती 23 अप्रैल 2018 प्रातः हवन के बाद
भंडारा महायज्ञ के उपरान्त
निवेदक:
यति नरसिंहानन्द सरस्वती
यति माँ चेतनानंद सरस्वती