अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज और हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबा परमेन्द्र आर्य हिन्दू युवा क्रांतिकारी संघ के विराट हिन्दू युवा सम्मेलन में भाग लेने प्रयागराज आये।
सम्मेलन में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने हिन्दुओ के घटते हुए जनसँख्या अनुपात पर गहन चिंता व्यक्त करते हुए हिन्दू युवाओं से अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा की पिछले 1300 साल में हिन्दुओ ने सारी दुनिया को खो दिया है।अब ये जमीन का अंतिम टुकड़ा है जहाँ हिन्दू रह सकता है।आज कुछ लोग अपनी आबादी बढ़ा कर इसपर भी कब्जा कर लेना चाहते हैं।ऐसे लोग पूरी मानवता के शत्रु हैं।हिन्दुओ को समझना चाहिये की यदि इनका कब्जा इस देश पर हो गया तो यहाँ भी हिन्दुओ की स्थिति वहीँ होगी जो अफगानिस्तान,पाकिस्तान,बांग्लादेश और कश्मीर में हुई।तब न हिन्दुओ की कोई सम्पत्ति बचेगी और न ही बेटी बचेगी।
उन्होंने राजनीति करने वाले हिन्दुओ को चेतावनी देते हुए कहा की वो मुस्लिम वोट बैंक के चक्कर में हिन्दुओ की इतनी अनदेखी न करें की हिन्दुओ के अस्तित्व पर ही खतरा आ जाये।यह देश तब तक ही धर्मनिरपेक्ष और लोकतान्त्रिक है जब तक की यहाँ हिन्दू बाहुल्य में है।जब यहाँ हिन्दू बाहुल्य में नहीँ रहेगा तब ये देश न तो धर्मनिरपेक्ष रहेगा और न ही लोकतान्त्रिक।अगर नेता ये चाहते हैं की धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र इस देश में जिन्दा रहे तो उन्हें चीन जैसा कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाकर आबादी विस्फोट पर लगाम लगानी चाहिये।परन्तु वोट बैंक की घृणित राजनीति ये होने नही देगी।अतः जब तक ये कानून न बने तब तक हिन्दुओ को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिये।
सम्मेलन में बाबा परमेन्द्र आर्य जो पूर्व सैनिक भी हैं, उन्होंने कहा की आज जितनी दुर्गति भारत के सैनिक की है,उतनी दुर्गति किसी भी देश के सैनिक की नही है।नेताओ को सैनिकों के सम्मान और जीवन के साथ राजनीति नही करनी चाहिये क्योंकि सैनिक किसी भी देश का स्वाभिमान होता है।सैनिक का अपमान देश को विनाश की ओर धकेल देता है इसीलिये जो सैनिक की ओर पत्थर उठाता है,उसे नकली बंदूकों से नही बल्कि असली बंदूकों से जवाब दिया जाना चाहिये जैसे इजराइल तथा अन्य स्वाभिमानी देश करते हैं।
उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान को आतंकवादी और शत्रु देश घोषित करने की मांग की।
सुन्दर कुमार ( प्रधान सम्पादक )